भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट शुक्रवार को रूड़की के पास हुआ था. हादसे में बुरी तरह जख्मी पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम जल्द अस्पताल पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि जरूरी होगा तो पंत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. देखें क्या बोले डीडीसीए श्याम शर्मा.
Rishabh Pant suffered a road accident on Friday when his luxury car rammed into a divider on the Delhi-Dehradun highway. At present, Rishabh's condition is out of danger. He may be shifted to Delhi. What did DDCA Shyam Sharma say? Watch.