भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले आजतक लेकर आए हैं लंदन से सचिन तेंदुलकर से खास बातचीत. जिसमें वे बता रहे हैं इस मैच से जुड़ी हर अहम बात. आइए मास्टर-ब्लास्टर से जानते हैं कि क्या टीम इंडिया लगाएगी जीत की हैट्रिक? और नॉटिंघम में किसका रहेगा पलड़ा भारी.
The legendary cricketer Sachin Tendulkar spoke exclusively to the Aaj Tak from the Nottingham Trent bridge ground. Here he gave tips on how team India can win its third match in World Cup against Kiwis, New Zealand. In ICC World Cup 2019, India and New Zealand will take on each other on Thursday. India has won first two matches and New Zealand has won their first three matches.