इंग्लैंड में वर्ल्ड कप 2019 यानी क्रिकेट के महाकुम्भ का आगाज हो चुका है. भारत अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलेगा. आजतक और इंडिया टुडे क्रिकेट की जन्मभूमि इंग्लैंड का रुख कर रहा है. क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर सलाम क्रिकेट आपके लिए सितारों को संजो कर लाता है. सलाम क्रिकेट में हमारे साथ होंगे क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े कप्तान, धुआंधार बल्लेबाज, गेंदों के बाजीगर जो आपको क्रिकेट की हर बारीकी बताएंगे और वो भी एक ही मंच से. 2 जून को आजतक के मंच पर सितारे लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में चमकेंगे. सलाम क्रिकेट लंदन में क्रिकेट के दिग्गज बताएंगे कौन बनेगा वर्ल्ड चैम्पियन?