क्रिकेट केवल शौक नहीं, क्रिकेट तो हर हिंदुस्तानी की आदत में शामिल है. क्रिकेट टाइम पास नहीं, ये तो जीने का तरीका है. इसलिए हम क्रिकेट को केवल एक खेल नहीं बल्कि आपकी खुशी मानकर हर साल कहते हैं-सलाम क्रिकेट.