ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते अब वो हमारे बीच नहीं रहे. शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न अपने विला में मौजूद थे और उन्हें वहां अचेत पाया गया. कुछ ही दिन पहले शेन ने अपने ट्विटर पर अपनी पुरानी शेयर किया था और लिखा था कि वो जल्द ही अपने पुराने शेप में वापस आएंगे. उनकी मौत की खबर से क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर है. उनके साथ क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिये शोक व्यक्त किया है. इस वीडियो में क्रिकेट जर्नलिस्ट निखिल नाज़ से सुनिए शेन वार्न से जुड़े किस्से.