ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में मौसम की मार पड़ती दिख रही है. ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर बुधवार 20 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश में धुल गया. यहां होने वाला यह इकलौता वॉर्म अप मैच नहीं था, जिसे बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. लेकिन सबकी निगाहे भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर है, देखिए हमारे एक्सपर्ट्स इस बारे में क्या सोचते हैं?