स्टेज सेट है और माहौल भी. माहौल में वही मस्ती है और दिलों में वही सरगर्मी. दिल चाहता है कुछ ऐसा ही हो, फिजा में तिरंगा लहराये, आंखों में जीत की मस्ती लहराये. भारत बरसे और पाकिस्तान तरसे. ठीक वैसे ही जैसे टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही संस्करण में हुआ था. विक्रांत गुप्ता और सुनील गावस्कर के साथ मेलबर्न से देखिए भारत-पाकिस्तान के होने वाले T20 मुकाबले पर स्पेशल शो.