भारत ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टी20 विश्वकप 2022 के 42वें मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 115 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. वहीं दूसरी तरफ इंडिया की चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं. देखें वीडियो.