भारत ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टी20 विश्वकप 2022 के 42वें मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, टीम इंडिया की चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए दूसरों से आस लगा रही है. पाकिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं, पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाती है तो भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल भी हो सकता हैं. देखें वीडियो.