T-2O वर्ल्ड कप में अब भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है. ये मुकाबला बुधवार यानी 2 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे शुरु होगा. एडिलेड ओवल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टी 20 विश्व कप 2022 में दोनों टीमों ने अपने पहले तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं. हालांकि, बांग्लादेश के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो इस मैच में भारत के जीतने की पूरी उम्मीद है. लेकिन बांग्लादेश में इतनी क्षमता है कि इस बड़े दिन पर वे कमाल कर सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो आपको बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को तीन बार हराया है. देखें क्रिकेट अड्डा.