भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे भी बारिश की भेट चढ़ गया. बारिश से पहले भारत की पारी सिर्फ 219 रन बनाकर सिमट गई थी, वाशिंगटन सुंदर ने 51 और श्रेयस अय्यर ने 49 रनों की पारी खेली. जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिये थे. इस मुकाम पर बारिश आई, अगर 2 ओवर और हुए होते तो मैच का नतीजा भी आ जाता. खैर, ये सीरीज 1-0 से मेजबान टीम के नाम रही.