श्रीलंका के धाकड़ तेज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास तो ले लिया है, लेकिन स्टंप उखाड़ती Yorker को लोग आजतक नहीं भूले हैं. Fans के लिए अच्छी खबर है. Cricket को नया Lasith Malinga मिल गया है. ये नए मलिंगा Shri Lanka से ही है. इनका नाम Matheesha Pathirana है. वे अभी Under-19 Team के लिए Asia Cup खेल रहे हैं. उन्होंने Kuwait के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7 रन देकर 2 विकेट झटके. अब उनकी Bowling Style की चर्चा हो रही है. इस मैच का एक Video Social Media पर भी Viral हो रहा है. इसमें Pathirana की तेज गेंदबाजी की धार काफी तीखी नजर आ रही है. उनका स्टाइल भी हूबहू Malinga की तरह ही है.