मेलबॉर्न टेस्ट के के दौरान ग्राउंड पर विराट कोहली और सैम कॉन्स्ट्रास के बीच टक्कर मामले को ICC रिव्यू करेगा. ICC अधिकारी वीडियो देखेंगे और फिर रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर ग्राउंड पर क्या हुआ? दोनों प्लेयर कैसे टकराए? किसने किसे धक्का दिया? सूत्रों की मानें तो मैच रेफरी और अंपायर की रिपोर्ट पर ICC दोनों खिलाड़ियों से सफाई मांग सकती है.