आजतक ने आईपीएल के पहले दिन ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया. इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने पहली बार चैंपियन बनने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, हम आईपीएल में तीन बार फाइनल खेले, लेकिन जीत नहीं पाए. उन्होंने कहा कि ऐसा फुटबॉल में भी होता है, किसी एक का प्रदर्शन उतना मायने नहीं रखती है जितना ट्रॉफी जीतना. बैंगलोर टीम के कप्तान कोहली ने दावा किया कि इस बार उनकी टीम ट्रॉफी जीतना चाहेगी. देखिए विराट कोहली का पूरा इंटरव्यू...