ऑस्ट्रेलिया का हव्वा नहीं है इंडिया पर. दोनों टीमें एक दूसरे को अच्छे से जानती हैं, पहचानती हैं. लाख हुनरमंद हों ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, धोनी से लेकर विराट, विराट से लेकर रोहित शर्मा तक की टीमें उसे हराना और छकाना जानती हैं. इस बार तो वैसे भी जीत का इनाम वर्ल्ड चैंपियन बनना है. जानें इस पर सचिन की राय.
WTC Final: Both Indian and Australian teams know and recognize each other very well. Australia's players may be skilled, but Dhoni, Virat and Rohit Sharma know how to defeat them. Know Sachin's opinion on this.