भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला जारी है. भारत ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. ऐसे में टीम ने पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा ईशान किशन को ओपनिंग के लिए उतारा. लेकिन सवाल ये है कि अगले मुकाबले में जब केएल राहुल और शिखर धवन की वापसी हो जाएगी तो क्या ईशान किशन को एक और मौका मिलेगा या उनकी जगह कोई और लेगा? देखिये.