जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 में भारत 2 रनों से हार गया. कोई कैसे कल्पना भी कर सकता है कि स्ट्राइक पर धोनी हों, 6 गेंदों में 8 रन चाहिए हों और टीम इंडिया जिंबाब्वे से हार जाए. लेकिन, पहले टी 20 में यही हुआ और टीम इंडिया का सबसे बड़ा फिनिशर आसान सी बाजी हार गया.