इस साल पहली विश्व कप 1983 की 40वीं सालगिरह है. वर्ल्ड कप 1983 वो साल जब भारत पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बना था और इतिहास रच दिया था. ये वो दौर था जब मैच 50 नहीं बल्कि 60 ओवर के होते थे और मैच के बीच में लंच और टी ब्रेक भी हुआ करता था. देखें ये खास रिपोर्ट.