India vs England, IND vs ENG, ICC World Cup 2019: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड कप-2019 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बरकरार है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पिछले 27 साल का सूखा भी खत्म किया है और वर्ल्ड कप में भारत पर 27 साल बाद जीत हासिल की है. लेकिन भारत की इस हार के साथ पाकिस्तान की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता और मुश्किल हो गया है. ज्यादा जानने के लिए देखें वीडियो.
India lost their first match of the 2019 Cricket World Cup when they failed to chase down 338 against England. India was defeated by 31 runs. However India defeat has made the semi finals race for interesting. For starters, Pakistan did not want India to lose to England. India defeat has created a pressure on Pakistan. For more details watch video.