ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मैच हुआ. इस मैच में भारत ने 36 रनों से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया की जीत के बाद आजतक ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का प्रदर्शन चैंपियन वाला था. ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों पर बोलते हुए सचिन ने कहा कि मिचेल स्टार्क जबतक अपनी गेंद अंदर नहीं लाते है खतरनाक नहीं होते. हमारे बल्लेबाजी ने जैसी शुरुआत की वो बेहद अच्छा था. हमारी फील्डिंग भी ठीक है. शिखर धवन ने अलग तरीके से बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हमने मैच खेला था. सेमीफाइनल जाने तक हमें सही फैसला लेना चाहिए. आज भी अच्छा फैसला लिया. बल्लेबाजी करने का फैसला भी अच्छा था. आज हमने शुरआत तेज नहीं की इंग्लैंड में इसकी जरूरत भी नहीं है. 325 रनों के टारगेट पर बल्लेबाज पर दबाव नहीं होता, लेकिन 350 रन पर बल्लेबाज पर दबाव होता है.
Batting great Sachin Tendulkar expressed surprise at Australia's tactics in their failed chase of 353 vs India in their ICC Cricket World Cup 2019 outing at The Oval in London. Sachin Tendulkar pointed out Australia's decision to hold back big-hitter Glenn Maxwell in their steep chase worked in favour of India and said he hasn't seen Warner bat slower than he did against India on Sunday. Sachin Tendulkar also pointed out Mitchell Starc's inability to move the ball on a flat Oval wicket let Australia down. "When Starc is not bringing the ball back in, he is not as effective. He is not that threatening when he is not able to do that. I have been Starc bowl much better. He becomes effective when he is bowling 145-plus. He is full up and swinging it back to hit the stumps, Tendulkar said.