क्रिकेट विश्वकप 2023 का खुमार अपने चरम पर है. भारतीय टीम का मुकाबला फाइनल में 5 बार की विश्वकप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है. ये मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली के शहर दिल्ली में लोगों को भारतीय टीम से जीत की आस है. उनका कहना है कि फाइनल मुकाबले में विराट अपना 51वां शतक लगाकर टीम के लिए विश्वकप जीतेंगे.
Indian team faces 5-time World Cup champion Australia in the final match of World cup 2023. This match is to be played on Sunday 19 November at Narendra Modi Cricket Stadium in Ahmedabad. People of Delhi said that Virat will win the World Cup for the team by scoring his 51st century in the final match.