टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंद दिया है. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत की जीत पर जितना उत्साह भारतीय फैंस में था, उतना ही पाकिस्तानी फैंस में भी. एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि कोहली किंग है. देखें ये वीडियो.
T20 Worldcup: Chase master Virat Kohli stuns Pakistan as India win thriller. Watch this video to know what Pakistani has said.