एक सवाल अक्सर उठता है कि क्या भारत ICC टूर्नामेंट जीतेगा? टीम इंडिया के पास भले ही बड़े नाम हों, लेकिन वर्तमान स्थिति यही है कि अगर भारत को ये मैच जीतना है तो किसी बड़े करिश्मे की ही जरूरत है. अब तक ना तो भारतीय गेंदबाज और न ही बल्लेबाज सफल प्रदर्शन कर पाए हैं.