भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का धमाका देखने को मिला. चहल ने शानदार बॉलिंग का नज़ारा पेश करते हुए चार कैरिबियाई खिलाड़ियों को चलता किया. लेकिन हाल ही में में युजवेंद्र चहल को ख़राब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर भी कर दिया गया था. हालाकि जिस तरीके से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने गेंदबाज़ी की, उसे देखकर लगता है कि उनके फॉर्म की वापसी हो चुकी है. देखिये.