Advertisement

FIFA: ब्राजील के कोच टिटे निराश, कहा- खिलाड़ी थोड़े दबाव में थे

विश्व कप में 1978 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब ब्राजील की टीम शुरुआती मुकाबला जीतने में नाकाम रही.

ब्राजील के कोच टिटे ब्राजील के कोच टिटे
विश्व मोहन मिश्र
  • रोस्तोव आन दोन (रूस),
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

फीफा विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शुमार ब्राजील को स्विट्जरलैंड ने कल 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. इस नतीजे से ब्राजील के कोच टिटे निराश दिखे, तो वहीं स्विट्जरलैंड के कोच को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.

विश्व कप में 1978 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब ब्राजील की टीम शुरुआती मुकाबला जीतने में नाकाम रही. मैच के बाद टिटे ने कहा , ‘ मुझे लगता है खिलाड़ी थोड़े दबाव में थे, यह पहला मैच था.’

Advertisement

उन्होंने कहा , ‘जब हमने गोल किया था तब तक मैं संतुष्ट था. हम अच्छा खेल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाया और हमें वापस लय पाने में दस मिनट का समय लगा.’

FIFA वर्ल्ड कपः 40 साल में पहली बार शुरुआती मुकाबला जीत नहीं पाई ब्राजील की टीम

टिटे सबसे ज्यादा निराश इस बात से दिखे कि ब्राजील की टीम कई मौके बनाने के बावजूद उन्हें गोल में नहीं बदल पाई. उन्होंने कहा , ‘हम मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए.’

विश्व कप खिताब को पांच बार जीतने वाली ब्राजील ने पहले हाफ में फिलीपे काउटिन्हो के 17 वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मध्यांतर तक 1-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन एक गोल गंवाने के बाद भी स्विट्जरलैंड टीम ने संयम नहीं खोया और मौके का इंतजार किया. बराबरी का गोल स्टीवन जुबेर ने 50 वें मिनट में दागा.

Advertisement

इस प्रदर्शन पर स्विस कोच व्लादिमीर पेतकोविच काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. मुझे उम्मीद है कि दूसरी टीमें हमें अब गंभीरता से लेंगी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement