Advertisement

ब्राजील पर अब तक इस वजह से नहीं चढ़ा वर्ल्ड कप का खुमार

एक सर्वे के अनुसार 66 प्रतिशत लोगों को आगामी विश्व कप में कोई रुचि नहीं है, जबकि 14.5 प्रतिशत को तो यह भी नहीं पता कि टूर्नामेंट कहां हो रहा है.

नेमार के फैंस नेमार के फैंस
विश्व मोहन मिश्र
  • रियो दि जिनेरियो ,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

विश्व कप शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर ब्राजील पर इसका सुरूर अभी तक चढ़ता नहीं दिख रहा, जो हैरानी का सबब है.

ब्राजील की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर होंगी, लेकिन आम तौर पर फुटबॉल के महासमर से महीनों पहले ही जश्न में सराबोर नजर आने वाले ब्राजीली फुटबॉलप्रेमी खामोश हैं.

Advertisement

FIFA ने वर्ल्ड कप के लिए सभी 32 टीमों के लोगो और नारों की घोषणा की

इसका कारण स्टार स्ट्राइकर नेमार की खराब सेहत या 2014 विश्व कप में टीम का लचर प्रदर्शन हो सकता है. एक सर्वे के अनुसार 66 प्रतिशत लोगों को आगामी विश्व कप में कोई रुचि नहीं है, जबकि 14.5 प्रतिशत को तो यह भी नहीं पता कि टूर्नामेंट कहां हो रहा है.

यहां के व्यस्त सारा मार्केट में ड्राइवर सेराफिम फर्नांडीस का कहना है ,‘इस बार कोई उत्साह नहीं है. लोग परेशान हैं .’

चार साल पहले जब ब्राजील में विश्व कप हुआ था, तब पूरा देश पीले और हरे रंग में रंगा था. सड़कों पर पीले हरे रंग, इमारतों पर राष्ट्रध्वज लहराने की परंपरा यहां वर्षों पुरानी है, जो इस बार नजर नहीं आ रही.

Advertisement

चालीस सालों से यहां विश्व कप के दौरान सड़क पर जश्न मनाने की भी रिवायत है जिसे ‘अलजिराओ’ कहते हैं, लेकिन इस बार उसे प्रायोजक नहीं मिल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement