Advertisement

FIFA WC 2018 में लाल कार्ड हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने सांचेज

इसके बदले जापान को पेनल्टी मिली, जिसे कगावा ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की.

खेल के तीसरे मिनट में ही रेड कार्ड खेल के तीसरे मिनट में ही रेड कार्ड
विश्व मोहन मिश्र
  • सरान्सक (रूस),
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

कोलंबिया के मिडफील्डर कार्लोस सांचेज मंगलवार को फीफा विश्व कप 2018 में लाल कार्ड हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने. सांचेज ने जापान के खिलाफ ग्रुप एच के इस मैच के तीसरे मिनट में ही शिंजी कगावा का शॉट हाथ से रोका और रेफरी ने तुरंत उन्हें लाल कार्ड दिखा दिया. इस तरह कोलंबिया को मैच के शुरू से ही दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

Advertisement

दूसरा सबसे कम समय में रेड कार्ड

यह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में मैच के दौरान दूसरा सबसे कम समय में रेड कार्ड दिखाने का रिकॉर्ड है. सबसे कम समय में रेड कार्ड हासिल करने का रिकॉर्ड जोस अल्बर्टो बाटिस्टा (उरुग्वे) के नाम है. जिन्हें 1986 के वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 54 सेकंड में रेड कार्ड मिला था, वो भी हाथ से गेंद रोकने का मामला था.

मैदान में बैठे सांचेज

इसके बदले जापान को पेनल्टी मिली, जिसे कगावा ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की. कोलंबिया के दस हजार से अधिक दर्शक इससे काफी निराश थे. इसके बाद जुआन क्विनटेरो ने 39वें मिनट में फ्री किक पर गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई. इससे कोलंबियाई दर्शक फिर से झूमने लगे. मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही. लेकिन 73वें मिनट में युया ओसाको के हेडर के दम पर जापान ने कोलंबिया को 2-1 से मात दी.

Advertisement

इंग्लैंड में टेलीविजन देखने का नया रिकॉर्ड 

इंग्लैंड की टीम को भले ही विश्व कप के मजबूत दावेदारों में नहीं गिना जा रहा हो, लेकिन ट्यूनीशिया के खिलाफ उनके पहले मैच के आखिरी क्षणों में मिली जीत को वहां टेलीविजन पर 1.83 करोड़ दर्शकों ने देखा, जो इस साल का नया रिकॉर्ड है.

सोमवार रात रूस के वोल्गोग्राद में खेले गए इस मैच में कप्तान हैरी केन ने इंजुरी टाइम में गोल कर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चित की. इस मैच को टेलीविजन के 69.2 प्रतिशत दर्शकों ने देखा. दर्शकों की संख्या के मामले में इस मैच ने पिछले महीने हुई शाही शादी को भी पीछे छोड़ दिया.

इसके साथ ही लगभग 30 लाख लोगों ने इस मैच को ऑनलाइन भी देखा, जो लाइव दर्शकों के मामले में प्रसारक बीबीसी के लिए रिकॉर्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement