Advertisement

फीफा विश्व कप : क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से दी मात

क्रोएशिया ने ग्रुप दौर का अंत तीन मैचों में तीन जीत हासिल कर नौ अंकों के साथ किया. वहीं अर्जेटीना तीन मैचों में एक हार, एक जीत, एक ड्ऱॉ से चार अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही. यह दोनों टीमें अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. नाइजीरिया तीन अंकों के साथ तीसरे और आइसलैंड एक अंक के साथ चौथे स्थान पर रही.

फीफा विश्व कप फीफा विश्व कप
अजीत तिवारी
  • रोस्टोव ऑन डॉन,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:55 AM IST

क्रोएशिया ने मंगलवार देर रात खेले गए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में ग्रुप-डी में रोस्टोव एरिना में खेले गए मैच में पहला विश्व कप खेल रही आइसलैंड को 2-1 से मात देकर ग्रुप दौर का अंत पहले स्थान के साथ किया है. इस हार से आइसलैंड का सफर निराशा के साथ खत्म हुआ. उसने अर्जेटीना को पहले मैच में 1-1 की बराबरी पर रोक कर शानदार आगाज किया था.

Advertisement

इस मैच में आइसलैंड की अगले दौर में जाने की संभावनाएं थीं. इसके लिए उसे क्रोएशिया को हराना पड़ता साथ ही दुआ करनी थी कि अर्जेटीना इसी ग्रुप के दूसरे मैच में नाइजीरिया को मामूली अंतर से हरा दे. अर्जेटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से तो हरा दिया लेकिन आइसलैंड अपना मैच नहीं जीत पाई.

क्रोएशिया ने ग्रुप दौर का अंत तीन मैचों में तीन जीत हासिल कर नौ अंकों के साथ किया. वहीं अर्जेटीना तीन मैचों में एक हार, एक जीत, एक ड्ऱॉ से चार अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही. यह दोनों टीमें अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. नाइजीरिया तीन अंकों के साथ तीसरे और आइसलैंड एक अंक के साथ चौथे स्थान पर रही.

पहली बार विश्व कप खेल रही आइसलैंड को अगले दौर में जाना था और इस मैच में जीत चाहिए थी. क्रोएशिया की बेहतरीन आक्रमण पंक्ति के बारे में वो वाकिफ थी और इसलिए वो रक्षात्मक रणनीति के साथ खेल रही थी. आइसलैंड ने मौके बनाने के ज्यादा प्रयास नहीं किए, लेकिन क्रोएशिया के खिलाड़ियों को पेनाल्टी एरिया के पास ही रोके रखा.

Advertisement

गेंद अधिकतर समय क्रोएशिया के पास थी. 19वें मिनट में क्रोएशिया को पहला कॉर्नर मिला जो जाया हो गया.

मौके दोनों टीमें बना नहीं पा रहीं थी और बेहद कसी हुई फुटबाल देखने को मिल रही थी. इसी बीच 31वें मिनट में आइसलैंड को पहली फ्री किक मिली. इस मौके को भुनाने की जिम्मेदारी गयल्फी सिगुर्डसन ने ली जिसे क्रोएशिया के गोलकीपर लवरे कालिनिक ने रोक लिया.

अंत में आइसलैंड ने दो शानदार मौके बनाए. 40वें मिनट में फिनबोगासन ने 30 यार्ड की दूरी से शॉट लगाया जो साइड नेट में जा कर लगा और आइसलैंड गोल नहीं कर पाई. वहीं पहले हाफ के इंजुरी टाइम में गुनार्सन के शॉट को कालिनिक ने डाइव मार कर रोक लिया.

पहले हाफ में आइसलैंड की रक्षात्मक नीति काम आई थी, लेकिन दूसरे हाफ में वो क्रोएशिया को रोकने में ना कामयाब रही. 53वें मिनट में मिलान बाडेजी ने गोल कर क्रोएशिया को 1-0 से आगे कर दिया. दो मिनट पहले बादेजी की किक बार से टकरा कर वापस आ गई थी, लेकिन इस बार वो गेंद को नेट में डालने में सफल रहे.

आइसलैंड बराबरी की कोशिश में थी और 74वें मिनट में उसकी किस्मत साथ दे गई. पेनाल्टी एरिया में गेंद क्रोएशिया के डिफेंडर के हाथ से टकराई और आइसलैंड को पेनाल्टी मिली जिसे सिगुर्डसन गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

Advertisement

आइसलैंड बराबरी का स्कोर ज्यादा देर तक कायम नहीं रख सकी और इवान पेरिसिक ने इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में गोल कर क्रोएशिया को जीत दिला दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement