Advertisement

क्रोएशिया फाइनल में दबाव के समय धैर्य से खेलेगी: मोड्रिक

क्रोएशिया के पास फाइनल में पहला वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. टीम पिछली बार 1998 में विजेता फ्रांस से सेमीफाइनल में हारकर तीसरे स्थान पर रही थी.

क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक
तरुण वर्मा
  • मॉस्को,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक ने कहा है कि उनकी टीम फ्रांस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में दबाव में शांत रहकर काम करेगी.

क्रोएशिया के पास फाइनल में पहला वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. टीम पिछली बार 1998 में विजेता फ्रांस से सेमीफाइनल में हारकर तीसरे स्थान पर रही थी.

मोड्रिक ने कहा, 'भावनाओं को दरकिनार कर पिछले मैचों में हमने जो कुछ मैदान पर दिया है, उससे भी ज्यादा देना होगा क्योंकि यह वर्ल्ड कप फाइनल है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहती है, तो यह क्रोएशिया के पूर्व गोलकीपर इवान टुरिना को समर्पित होगा, जिनका पांच साल पहले 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

उन्होंने कहा, 'हमारे कोच ज्लातो डालिक चाहते हैं कि हम फुटबॉल खेलने का आनंद लें.'

फीफा वर्ल्ड कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और बालन डी ऑर के पुरस्कार की रेस में खुद के होने पर मोड्रिक ने कहा, 'व्यक्तिगत पुरस्कार मेरी प्राथमिकता नहीं है. मैं चाहता हूं कि कल मेरी टीम जीते. अन्य चीजें मेरे नियंत्रण से बाहर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement