Advertisement

जब माराडोना के गले लगकर रो पड़ा उनका ये नन्हा रूसी फैन, देखें VIDEO

रूस में खेले जा रहे मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान माराडोना अभी भी प्रशंसकों के आकर्षण का केंद्र हैं.

नन्हें फैन को गले लगाते हुए माराडोना नन्हें फैन को गले लगाते हुए माराडोना
तरुण वर्मा
  • मॉस्को (रूस),
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को साल 1986 में दूसरा फीफा वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने साल 1997 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया था,  लेकिन उनके दीवानों की अभी भी कोई कमी नहीं है.

रूस में खेले जा रहे मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान माराडोना अभी भी प्रशंसकों के आकर्षण का केंद्र हैं. माराडोना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने एक नन्हें रूसी फैन को गले लगाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं माराडोना के गले लगकर वह नन्हा फैन अपने आंसू नहीं रोक पाया और रोने लगा.  माराडोना ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट से अपने इस फैन के साथ वीडियो शेयर किया है. उनके इस नन्हें फैन का नाम डेनयार है.

बता दें कि मैक्सिको में हुए 1986 के विश्व कप में माराडोना के दम पर अर्जेंटीना दूसरी बार चैंपियन बना था. फाइनल में अर्जेंटीना ने वेस्ट जर्मनी को 3-2 से शिकस्त देकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

इस विश्व कप को अर्जेंटीना के कप्तान डिएगो माराडोना के शानदार प्रदर्शन के लिए भी याद किया जाता है, जिन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनने में अहम किरदार निभाया था. माराडोना ने टूर्नामेंट में कुल पांच गोल किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement