Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: जर्मन मीडिया चिंतित, आने वाले मैचों के लिए टीम को आगाह किया

बिल्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा. ‘ मैक्सिको के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन, इस हार के बाद विश्व कप अभियान के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं.’

जर्मन स्टार थॉमस मुलर जर्मन स्टार थॉमस मुलर
विश्व मोहन मिश्र
  • मॉस्को,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

गत चैंपियन जर्मनी की मीडिया ने फीफा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में मैक्सिको से मिली शिकस्त के बाद चिंता जताते हुए आने वाले मैचों के लिए टीम को आगाह किया है.

मैक्सिको के लिए हिरविंग लोजानो ने मैच के 35वें मिनट में सुस्त पड़ी जर्मन डिफेंस को भेदते हुए गोल किया, जो निर्णायक साबित हुआ. विश्व कप में 1982 के बाद पहली बार जर्मनी अपना शुरुआती मुकाबला हारी है.

Advertisement

जर्मनी में सबसे ज्यादा बिकने वाले अखबार बिल्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा. ‘ मैक्सिको के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन, इस हार के बाद विश्व कप अभियान के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं.’

FIFA: छठी बार हुआ ऐसा उलटफेर, जब पहले ही मैच में हारी चैंपियन टीम

म्यूनिख ने निकलने वाले अखबार ज्यूडडॉयचे त्साइटुंग ने कहा कि ‘चिंता करने की वजह है’ क्योंकि अगले दौर में जाने के लिए जर्मनी को स्वीडन और दक्षिण कोरिया को हराना होगा.'

फ्रैंकफुटर अलजेमीने ने कहा, ‘मैक्सिकन फिएस्टा : जर्मनी की खराब शुरुआत.’ स्पोर्ट्स बिल्ड पत्रिका ने टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में बताते हुए लिखा , ‘मैदान में हमें कोई विश्व चैंपियन नहीं दिखा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement