Advertisement

FIFA World Cup: गोल्डन बूट की दौड़ में ये 5 खिलाड़ी हैं सबसे आगे

2018 फीफा वर्ल्ड कप में ऐसे कुछ दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिनके बीच अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के साथ-साथ इस अवॉर्ड को अपने नाम करने की होड़ मची हुई है.

गोल्डन बूट अवॉर्ड (getty images) गोल्डन बूट अवॉर्ड (getty images)
तरुण वर्मा
  • मॉस्को (रूस),
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया जाता है. इस अवॉर्ड के लिए दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर होने लगी है. 2018 फीफा वर्ल्ड कप में ऐसे कुछ दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिनके बीच अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के साथ-साथ इस अवॉर्ड को अपने नाम करने की होड़ मची हुई है.

Advertisement

एक नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट में फिलहाल कौन सा फुटबॉलर गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे है:

1. हैरी केन (इंग्लैंड) - 5 गोल

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. पनामा के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में केन ने हैट्रिक लगाई और अब इस वर्ल्ड कप में उनके पांच गोल हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने ट्यूनेशिया के खिलाफ दो गोल किए थे.

केन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वह इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं.

2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) - 4 गोल

पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलरों की फेहरिस्त में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में 4 गोल हैं.

Advertisement

इसमें स्पेन के खिलाफ ली गई उनकी हैट्रिक भी शामिल है. बता दें कि, रोनाल्डो के दम पर पुर्तगाल, अपने पहले मैच में स्पेन को ड्रॉ पर रोकने में सफल रही थी. इसके अलावा रोनाल्डो ने मोरक्को के खिलाफ भी एक गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

FIFA: जर्मनी की जीत पर फैंस ने बारिश में नाचकर जश्न मनाया

3. रोमेलु लुकाकू (बेल्जियम)- 4 गोल

बेल्जियम के युवा स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकू के नाम इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 4 गोल हो गए हैं. इसमें पनामा और ट्यूनेशिया के खिलाफ उनका डबल शामिल है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह फुटबॉलर गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा है.

4. डेनिस चेरिशेव(रूस)- 3 गोल

रूस के अटैकिंग मिड-फील्डर खिलाड़ी डेनिस चेरिशेव ने इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 3 गोल दाग दिए हैं और वह फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलरों की फेहरिस्त में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं. चेरिशेव ने ओपनिंग गेम में रूस को सऊदी अरब पर 5-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में रूस की दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. डेनिस चेरिशेव ने सऊदी अरब के खिलाफ दो जबकि मिस्र (इजिप्ट) के खिलाफ एक गोल किया है.  

Advertisement

5. डिएगो कोस्टा (स्पेन)- 3 गोल

स्पेन के स्टार फुटबॉलर डिएगो कोस्टा ने इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 3 गोल किए हैं. पुर्तगाल के खिलाफ इस स्ट्राइकर ने दो गोल दागे जबकि ईरान के खिलाफ एक गोल किया. यह खिलाड़ी गोल्डन बूट की दौड़ का प्रबल दावेदार हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement