Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: माराडोना बोले- अब स्वस्थ हूं, जश्न मनाते हुए थे 'बीमार'

फीफा विश्व कप में मंगलवार रात नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना के मैच में डिएगो स्टेडियम में मौजूद थे.

माराडोना माराडोना
विश्व मोहन मिश्र
  • सेंट पीटर्सबर्ग,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

फुटबॉल जगत के दिग्गजों में शुमार डिएगो माराडोना ने कहा है कि चिकित्सकों द्वारा की गई जांच के बाद वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. फीफा विश्व कप में मंगलवार रात नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना के मैच में डिएगो स्टेडियम में मौजूद थे. मेसी द्वारा मैच का पहला गोल दागने के बाद माराडोना ने जमकर जश्न मनाया था.

57 साल के माराडोना ने कहा कि मंगलवार के मैच के दौरान उनकी गर्दन में बहुत दर्द था. उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना ने नाईजीरिया को अपने अंतिम ग्रुप मैच में 2-1 से हराकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. माराडोना ने इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें पहले हाफ के बाद मेडिकल स्टाफ के साथ देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने अस्पताल जाने की बात से साफ इनकार कर दिया.

Advertisement

माराडोना ने इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में कहा, 'मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि मैं स्वस्थ हूं. चिकित्सकों ने मेरे स्वास्थ्य की जांच की और मुझे दूसरे हाफ की समाप्ति से पहले घर जाने का सुझाव दिया, लेकिन मैं मैच को देखना चाहता था. मैं स्टेडियम छोड़कर कैसे जा सकता था?'

उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता शुरू हो गई थी, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दिखाया गया कि उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement