Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: क्रोएशिया को झटका, सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे सिमे

क्रोएशिया की तरफ से 39 मैच खेलने वाले वार्सल्को रूस के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.

सिमे वार्सल्को सिमे वार्सल्को
विश्व मोहन मिश्र
  • मॉस्को,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

क्रोएशिया को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल से पहले सोमवार को तब करारा झटका लगा, जब उसके राइट बैक सिमे वार्सल्को घुटने की चोट के कारण 11 जुलाई को होने वाले इस मैच से बाहर हो गए.

क्रोएशिया की तरफ से 39 मैच खेलने वाले वार्सल्को क्वार्टर फाइनल में रूस के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें 97वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा था. क्रोएशिया ने यह मैच पेनल्टी शूटआउट में जीता था.

Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: साउथगेट ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों से कहा, महानायक बनो

‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार एटलेटिको मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले वार्सल्को इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. यह इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर हो सकती है क्योंकि वार्सल्को ने अब तक प्रत्येक मैच खेला था.

क्रोएशिया के कोच जलाटको डालिच उनके स्थान पर दोमागोज विदा को राइट बैक में रख सकते हैं.

इंग्लैंड भी मिडफील्डर जोर्डन हेंडरसन की फिटनेस को लेकर परेशान है. स्वीडन के खिलाफ 2-0 की जीत के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, वह 85वें मिनट में बाहर चले गए थे, लेकिन सेमीफाइनल में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement