Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: रोनाल्डो के दोबारा गोल करने के बाद मेसी पर दबाव

मेसी पर अपेक्षाओं का दबाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि अर्जेंटीना की टीम 1986 के बाद से विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

मेसी और रोनाल्डो (getty) मेसी और रोनाल्डो (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

लियोनल मेसी पर उम्मीदों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो मौजूदा विश्व कप में चौथा गोल दागकर शीर्ष पर चल रहे हैं. अर्जेंटीना को अब क्रोएशिया से भिड़ना है, जिसने शनिवार को आइसलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था.

FACT-

वर्ल्ड कप में रोनाल्डो के कुल 7 गोल (15 मैच- 2006, 2010, 2014, 2018 वर्ल्ड कप ) हो गए हैं. जबकि उनके प्रबल प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के 16 मैचों में 5 गोल ही हैं.

Advertisement

मेसी पर अपेक्षाओं का दबाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि अर्जेंटीना की टीम 1986 के बाद से विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. यह खिलाड़ी भी अपने चमचमाते करियर में इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की ट्रॉफी शामिल करना चाहता है.

FIFA वर्ल्ड कप: मेसी के अर्जेंटीना को आज हर हाल में जीतना होगा

हालांकि अब तक रूस में मेसी पर रोनाल्डो की छाया बनी हुई है, जिन्होंने अब तक चार गोल दाग दिए हैं. रोनाल्डो ने पुर्तगाल की मोरक्को पर मिली 1-0 की जीत में अपना चौथा गोल किया.

अर्जेंटीनी स्ट्राइकर पॉल पोग्बा ने मेसी के बारे में कहा, ‘हम सभी उसके साथ हैं. उसे हमारा समर्थन प्राप्त है.’ वहीं डाईबाला ने कहा, ‘हम उसे हर क्षण मदद के लिए तैयार हैं और निश्चित रूप से हम उसके साथ हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement