Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न में सराबोर फ्रांस

पेरिस के ऐतिहासिक टाउन हाल के पास बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने जमा हुए करीब 20,000 फुटबॉलप्रेमी जश्न में डूब गए.

फ्रांस में जश्न फ्रांस में जश्न
विश्व मोहन मिश्र
  • ,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

फ्रांस ने जैसे ही बेल्जियम को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया , यहां सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रगीत ‘ला मार्शेलेस’, ‘वी आर इन द फाइनल ’ के साथ कार के हॉर्न और पटाखों का शोर गूंज उठा.

पेरिस के ऐतिहासिक टाउन हाल के पास बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने जमा हुए करीब 20,000 फुटबॉलप्रेमी जश्न में डूब गए.

FIFA वर्ल्ड कप : फ्रांस तीसरी बार फाइनल में, उमटिटी के गोल से बेल्जियम हारा

Advertisement

सड़कों पर जनसैलाब इस कदर उमड़ा कि लोग पेड़ों, कार के ऊपर, डस्टबिन और बसों की छत पर चढ़ गए. लोग राष्ट्रध्वज को चूमते और एक-दूसरे को गले लगकर बधाई देते नजर आए.

फ्रांस में नवंबर 2015 के आतंकी हमलों के बाद से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और टाउन हाल पर करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात थे.

जश्न मना रहे सेबेस्टियन ने कहा,‘ मैं 1998 में 18 बरस का था. आज मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन है. हम रविवार को विश्व कप जीतेंगे.’

28 साल बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड, सामने है 'जाएंट किलर' क्रोएशिया

बीस साल पहले विश्व कप जीतने पर फ्रांस में इसी तरह का जश्न देखा गया था, जब रोशनी का शहर देश के ध्वज के तीन रंगों लाल , नीले और सफेद से नहा गया था.

Advertisement

छात्र लिया तब पैदा भी नहीं हुआ था, जब फ्रांस ने विश्व कप जीता था. उसने कहा,‘ हम अब 1998 का अनुभव करने जा रहे है. सब सपने जैसा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement