Advertisement

वर्ल्ड कप विजेता फ्रांसीसी टीम के लौटने पर नायकों की तरह स्वागत

खिलाड़ियों को फायर ब्रिगेड ने ‘वाटर सैल्यूट’ दिया और एयर फ्रांस के जेट पर पानी की बौछार की गई.

विजेताओं का स्वागत विजेताओं का स्वागत
विश्व मोहन मिश्र
  • पेरिस,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

विश्व कप विजेता फ्रांसीसी टीम के स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया और हजारों की तादाद में चैंप्स एलिसीस पर फुटबॉलप्रेमी मौजूद थे. इसके बाद खिलाड़ियों का विजय जुलूस एलिसी पैलेस से शुरू हुआ.

खिलाड़ियों को फायर ब्रिगेड ने ‘वाटर सैल्यूट’ दिया और एयर फ्रांस के जेट पर पानी की बौछार की गई. सबसे पहले विमान से कप्तान हुजो लोरिस और कोच दिदिएर देसचैम्प्स निकले. उन्होंने रेड कारपेट पर चलते हुए ट्रॉफी हवा में लहराई.

रूस में खेले गए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम करने वाली फ्रांस की टीम को देश का सबसे बड़ा सम्मान 'लीजियोन दे ऑनर' प्रदान किया जाएगा. फ्रांस की सरकार ने इसकी घोषणा की.

Advertisement

फ्रांस ने रविवार रात मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर दूसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता है. इससे पहले फ्रांस ने 1998 में विश्व विजेता का तमगा हासिल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement