Advertisement

FIFA: जर्मनी पर मिली जीत से हैरान हैं दक्षिण कोरिया के प्रशंसक

इस बार दक्षिण कोरिया भले ही पहले दौर के बाद बाहर हो गया, लेकिन तीसरे स्थान पर रहते हुए उसने जर्मनी को चौथे नंबर पर धकेल दिया.

कोरियाई प्रशंसक कोरियाई प्रशंसक
विश्व मोहन मिश्र
  • सोल,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

दक्षिण कोरिया की फुटबॉल विश्व कप में गत विजेता जर्मनी पर 2-0 से चौंकाने वाली जीत के बाद उसके प्रशंसकों ने जमकर खुशियां मनाईं और सरकारी छुट्टी की मांग की. पिछले 80 साल में जर्मनी पहली बार विश्व कप के पहले ही दौर से बाहर हुआ है.

दक्षिण कोरिया भले अगले दौर में नहीं जा पाया, लेकिन तीसरे स्थान पर रहते हुए उसने जर्मनी को चौथे नंबर पर धकेल दिया. कोरियाई टीम इससे पहले मैक्सिको और स्वीडन से हार गई थी. ग्रुप-एफ में इन दोनों टीमों ने अंतिम-16 में प्रवेश किया.

Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: 80 साल में पहली बार जर्मनी ने देखा 'सबसे बुरा दिन'

सोल के प्रमुख अखबार ‘डोंग- ए’ में छपी खबर का शीर्षक था, ‘हम अंतिम 16 में नहीं पहुंचे .... लेकिन हमने दुनिया की नंबर एक टीम को विश्व कप से बाहर कर दिया.’ अखबार ने अपने पहले पन्ने पर छपी खबर में कहा, ‘हमें आप पर बहुत गर्व है. मैच से दक्षिण कोरिया बहुत हैरान है.’

समाचार एजेंसी योनहप ने अपनी खबर में कहा कि दक्षिण कोरिया अपने साथ जर्मनी को भी ले डूबा और जर्मनी उम्मीदों के उलट टूर्नामेंट से बाहर हो गई, दक्षिण कोरियाई सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने जीत पर खुशी और हैरानी जताते हुए हजारों संदेश डाले.

एक ने लिखा, ‘यह 2002 के विश्व कप में हमारे सेमीफाइनल में पहुंचने से कहीं ज्यादा चौंकाने वाला है.’ एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘हमें फर्क नहीं पड़ता कि हम अंतिम-16 में नहीं पहुंचे, हमने जर्मनी को हराया, जो दुनिया की नंबर एक टीम है. हम सम्मान के साथ विश्व कप से विदा हुए.’

Advertisement

FIFA: दुनिया हैरान, पिछले 5 वर्ल्ड कप में चौथी बार ये 'अजीब संयोग'

प्रधानमंत्री ली नाक-योन ने भी राष्ट्रीय टीम की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘सच्चाई कल्पना से भी बेहतर रही.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement