Advertisement

मेसी-रोनाल्डो का बाहर होना नए सितारों के लिए चमकने का मौका

फ्रांस के युवा स्टार काइलियान एम्बाप्पे ने शनिवार को मेसी की मौजूदगी वाली अर्जेंटीना के खिलाफ दो गोल दागकर अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई और शीर्ष स्तर पर अपनी मौजूदगी की छाप छोड़ी.

काइलियान एम्बाप्पे (getty images) काइलियान एम्बाप्पे (getty images)
तरुण वर्मा
  • मॉस्को (रूस),
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीमें बाहर हो चुकी हैं और अब नए युवा खिलाड़ियों का समूह वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है, जो संभवत: आगे चल अगली पीढ़ी के वैश्विक स्टार बनेंगे.

फ्रांस के युवा स्टार काइलियान एम्बाप्पे ने शनिवार को मेसी की मौजूदगी वाली अर्जेंटीना के खिलाफ दो गोल दागकर अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई और शीर्ष स्तर पर अपनी मौजूदगी की छाप छोड़ी.

Advertisement

एम्बाप्पे मौजूदा टूर्नामेंट में तीन गोल कर चुके हैं, जो इंग्लैंड के करिश्माई कप्तान हैरी केन से दो जबकि बेल्जियम के रोमेलु लुकाकु से एक कम है. रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को भी उरूग्वे के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

मेसी और रोनाल्डो की टीमों के क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही टीमें एक साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. मेसी और रोनाल्डो वर्षों से यूरोप और स्पेन में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, लेकिन इन दोनों ने कुल मिलाकर 14 वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच खेले हैं, लेकिन कभी गोल नहीं कर सके.

मेसी ने क्लब स्तर पर बार्सिलोना की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन 2014 फाइनल में जर्मनी के खिलाफ संभवत: उनके पास वर्ल्ड कप जीतने का सबसे करीबी मौका था.

Advertisement

इंग्लैंड दौरा: बुमराह और सुंदर की जगह चाहर-क्रुणाल पंड्या हुए शामिल

दो साल पहले पुर्तगाल के साथ यूरोपीय चैंपियन बने रीयाल मैड्रिड के फॉरवर्ड रोनाल्डो अगले वर्ल्ड तक 37 साल के हो जाएंगे और इसकी पूरी संभावना है कि वह 2006 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने टीम के अभियान को बेहतर नहीं कर पाएं.

पांच-पांच बार विश्व के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद युवा खिलाड़ियों के पास सुर्खियां बटोरने का मौका है. उन्नीस साल के एम्बाप्पे इस पीढ़ी की अगुवाई कर रहे हैं.

वह 1958 में 17 साल के पेले के बाद किसी वर्ल्ड कप मैच में दो गोल करने वाले पहले किशोर खिलाड़ी हैं. दूसरी तरफ प्रीमियर लीग में लगातार चार सत्र में 20 या इससे अधिक गोल करने के बाद केन शीर्ष स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और टीम तथा उसके आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं.

केन ने ट्यूनीशिया के खिलाफ पहले मैच में दो गोल दागने के बाद अगले मैच में हैट्रिक बनाई और वह इंग्लैंड की युवा टीम के अहम सदस्य हैं. बेल्जियम के लुकाकु भी चार साल पहले ब्राजील में विफलता के बाद अपने आलोचकों को कड़ा जवाब दे रहे हैं.

पच्चीस साल का यह खिलाड़ी ग्रुप जी के लगातार दो मैचों में दो-दो गोल करने में सफल रहा और 1986 में डिएगो माराडोना के बाद ऐसा करने वाला किसी देश का पहला खिलाड़ी बना. वह बेल्जियम की ओर से 71 मैचों में 40 गोल दागकर अपने देश के शीर्ष स्कोरर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement