Advertisement

FIFA वर्ल्ड कपः मेसी तोड़ सकते हैं माराडोना का रिकॉर्ड, चाहिए 3 गोल

रूस में 14 जून को फुटबाल के महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है.  इसके साथ ही वर्ल्ड कप में नए रिकार्ड के बनने और पुराने रिकॉर्डों के टूटने का सफर भी शुरू हो जाएगा.

फोटो REUTERS फोटो REUTERS
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

रूस में 14 जून को फुटबॉल के महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है.  इसके साथ ही वर्ल्ड कप में नए रिकॉर्ड के बनने और पुराने रिकॉर्डों के टूटने का सफर भी शुरू हो जाएगा. रूस के 11 शहरों के 12 स्थलों पर होने वाले विश्व कप के दौरान कई रिकार्ड दांव पर लगे होंगे और इसमें सबसे बड़ा आकर्षण अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी होंगे, जो विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले कप्तान बन सकते हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी और मेसी के पूर्व कोच डिएगो माराडोना के नाम दर्ज है, जो राष्ट्रीय टीम की अगुआई करते हुए विश्व कप में छह गोल दाग चुके हैं.

FIFA वर्ल्ड कप: विवादों में मैक्सिको की टीम, वेश्याओं के साथ की पार्टी

मेसी के पास रूस में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा. उनके नाम पर वर्ल्ड कप में पांच गोल दर्ज हैं, जिसमें से चार उन्होंने 2014 में ब्राजील में कप्तान के तौर किए थे. यह दिग्गज खिलाड़ी अगर रूस में दो और गोल करता है तो माराडोना की बराबरी कर लेगा, जबकि तीन गोल के साथ वह इस रिकॉर्ड को तोड़े देंगे.

फीफा वर्ल्ड कप: जर्मनी टीम में नूयेर को मिली जगह, सेन हुए बाहर

Advertisement

उधर, मिस्र के गोलकीपर और कप्तान एसाम अल हदारी अगर रूस में विश्व कप मुकाबले के लिए उतरते हैं तो वह विश्व कप में खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे. हदारी की उम्र 45 साल और पांच महीने है, जबकि पिछला रिकॉर्ड ब्राजील 2014 में कोलंबिया के फेरिड मोंड्रेगन ने बनाया था जो 43 साल और तीन दिन की उम्र में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने उतरे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement