फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इस मैच ने सुर्खियां इसलिए बटोरी क्योंकि पुर्तगाल ने इस मैच में कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया.
रोनाल्डो को बाहर बैठाने के बाद काफी विवाद हुआ है, इसमें अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बहन Elma Aveiro भी शामिल हो गई हैं. Elma Aveiro ने रोनाल्डो का बचाव किया है और इस तरह उन्हें ड्रॉप किए जाने पर टीम के मैनेजमेंट पर बरस गई हैं.
Elma Aveiro ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आज हम सभी एक साथ हैं, अगर आपको लगता है कि ऐसा ही होता तो मैं ये सब देखने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे एक पोस्ट में लिखा कि मुझे नहीं पता कि रोनाल्डो को क्यों बाहर बैठाया गया, हमें उम्मीद है कि आगे भगवान से जवाब मिलेगा.
Elma Aveiro लगातार वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए पूरे परिवार के साथ स्टेडियम में पहुंच रही हैं. लेकिन पुर्तगाल-स्विट्जरलैंड मैच में रोनाल्डो को खेलने का मौका नहीं मिला तो हर कोई निराश हुआ. हालांकि मैच के 71वें मिनट में रोनाल्डो मैदान पर जरूर आए.
प्री-क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल का मुकाबला स्विट्जरलैंड से हुआ, जिसमें टीम को 6-1 से जीत मिली. रोनाल्डो की जगह इस मैच में गोंकालो रामोस को खिलाया, जिन्होंने मैच में 3 गोल दागे और टीम के लिए मैच विनर साबित हुए.
रोनाल्डो को बाहर करने पर जब विवाद हुआ, टीम के मैनेजर फर्नांडो सैंटोस बयान दिया. फर्नांडो सैंटोस ने साफ कहा कि यह टीम का फैसला है और गेम प्लान के मद्देनजर रखा गया है. रोनाल्डो एक शानदार प्लेयर, कप्तान हैं.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
• 9 दिसंबर ब्राजील vs क्रोएशिया (रात 8.30 बजे)
• 10 दिसंबर नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना (रात 12.30 बजे)
• 10 दिसंबर पुर्तगाल vs मोरक्को (रात 8.30 बजे)
• 11 दिसंबर इंग्लैंड बनाम फ्रांस (रात 12.30 बजे)