Advertisement

फुटबॉल

Cristiano Ronaldo: 17 कमरे, पूल और करोड़ों का किराया...सऊदी अरब के इस होटल में रुके हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/8

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी से रिकॉर्डतोड़ करार के बाद पिछले हफ्ते रियाद पहुंच गए थे. रोनाल्डो, उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज, पांचों बच्चों के अलावा सपोर्ट स्टाफ रियाद के फोर सीजन होटल में ठहरे हुए हैं.

  • 2/8

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फोर सीजन होटल में दो मंजिला सुइट लिया है, जिसमें 17 कमरे हैं. 4000 वर्ग फुट में फैला सुइट 48वें और 50वें फ्लोर पर है. इसमें मीटिंग रूम, प्राइवेट ऑफिस, डायनिंग रूम और मीडिया रूम है.

  • 3/8

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सुइट में बेडरूम से ही रियाद शहर का शानदार दृश्य दिखाई दे सकता है. साथ इस सुइट में झूमर भी लटका हुआ है. दीवार पर प्लाजमा टीवी भी अटैच है. सुइट के बाथरूम का लुक भी काफी क्लीन और शानदार है.

Advertisement
  • 4/8

फोर सीजन होटल एक मॉल के भीतर स्थित है, जिसमें कई लक्जरी दुकानें हैं. फोर सीजन होटल में टेनिस कोर्ट, स्पा सेंटर और स्वीमिंग पूल भी है. इस फाइव स्टार होटल में रोनाल्डो और उनके पूरे दस्ते के लिए विभिन्न प्रकार के डिश की व्यस्था की गई है.

  • 5/8

फोर सीजन होटल में सबसे बड़े सुइट की कीमतें इस होटल की वेबसाइट पर सूचीबद्ध नहीं हैं. लेकिन यह अनुमान है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके पूरे दल का बिल प्रति महीना 3 लाख डॉलर (लगभग 2.46 करोड़ रुपये) से अधिक होगा.

  • 6/8

होटल के कर्मचारियों को इस स्टार फुटबॉलर की निजी जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है. रियाद पहुंचने के बाद से उन्होंने अभी तक एक मिनट भी फुटबॉल नहीं खेला है, लेकिन महंगे मियाजो जापानी रेस्तरां में प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा जा चुका है.

 

Advertisement
  • 7/8

रोनाल्डो तबतक इस होटल में रहेंगे, जबतक कि उन्हें परमानेंट घर नहीं मिल जाता. परमानेंट घर मिलते ही रोनाल्डो ये होटल छोड़ देंगे. आपको बता दें कि रोनाल्डो ने अल-नासर एफसी के साथ साल 2025 तक के लिए किया है.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Alamy/Four Seasons/AFP)

Advertisement
Advertisement