Advertisement

फुटबॉल

Fifa World Cup 2022: फोटोब्लॉगर से लेकर मॉडल तक... खूबसूरती में सबको मात देती हैं खिलाड़ियों की पार्टनर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • 1/7

इंग्लैंड की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए ईरान को 6-2 से मात दी थी. इंग्लैंड के खिलाड़ी जहां मैदान पर धमाल मचा रहे हैं. वहीं उनकी पार्टनर्स भी स्टैंड से अपने टीम का हौसला बढ़ाने से परहेज नहीं करती हैं. देखा जाए तो इंग्लिश फुटबॉलर्स की वाइफ सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.

  • 2/7

इंग्लैंड के फुटबॉल कप्तान हैरी केन ने अपनी बचपन की दोस्त केटी गुडलैंड से शादी की थी. केटी गुडलैंड पेश से फिटनेस कोच हैं. बहामास में छुट्टियां बिताने के दौरान हैरी केन ने केटी गुडलैंड को प्रपोज किया था. शादी से पहले से ही केन और केटी गुडलैंड दो लड़कियों आइवी और विविएन के माता-पिता बन चुके थे. केटी और केन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

  • 3/7

फर्न हॉकिन्स और इंग्लैंड के डिफेंडर हैरी मैगुइरे काफी सुर्खियों में रहते है. मैगइरे और हॉकिन्स ने 2018 के वर्ल्ड कप से पहले फरवरी महीने में सगाई की थी. फर्न हॉकिन्स पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट, फोटोब्लॉगर और इंटरनेट स्टार हैं. हालांकि उन्हें अधिक प्रसिद्धि तब मिली जब उनका नाम हैरी मैगुइरे से जुड़ा

Advertisement
  • 4/7

रहीम स्टर्लिंग की मंगेतर पेज मिलियन (Paige Millian) एक जानी-मानी ब्रिटिश मॉडल हैं. वह इंडो-अमेरिकन मूल की हैं. रहीम स्टर्लिंग की मंगेतर होने के साथ-साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी है. पेज ने रहीम स्टर्लिंग के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी और लिवरपूल में इस फुटबॉलर के साथ सेटल हो गईं.

  • 5/7

ल्यूक शॉ और उनकी पार्टनर अनुष्का सैंटोस दो बच्चों के माता-पिता हैं. अनुष्का को अक्सर मैनचेस्टर यूनाइटेड के कार्यक्रमों में अपने फुटबॉलर बॉयफ्रेंड के साथ देखा जाता है. दोनों अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं.

  • 6/7

जॉर्डन पिकफोर्ड की वाइफ का नाम मेगन पिकफोर्ड है. मेगन अपने पति का खूब सपोर्ट करती हैं. विश्व कप में ईरान के खिलाफ मैच में जॉर्डन पिकफोर्ड को गोलकीपर के रूप में प्लेइंग-11 में जगह मिली थी.

Advertisement
  • 7/7

डिफेंडर काइल वॉकर और एनी किलनर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. एनी 12 साल से काइल वॉकर के साथ हैं और दोनों के तीन बच्चे हैं. वॉकर और किलनर ने इस साल गुपचुप तरीके से शादी की थी. एनी पेशे से एक मॉडल है और वह कई मैगजीन के लिए पोज दे चुकी हैं.

(Photo Source: Instagram)

Advertisement
Advertisement