Advertisement

फुटबॉल

FIFA World Cup 2022: ब्राजील की हार के बाद फूट-फूटकर रोए नेमार, ले सकते हैं रिटायरमेंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 1/8

ब्राजील की टीम का फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सफर समाप्त हो चुका है. शुक्रवार को खेले गए अंतिम-8 के मुकाबले में ब्राजील को क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. इस हार के साथ ही ब्राजील का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. ब्राजील ने आखिरी बार साल 2002 में खिताब अपने नाम किया था.

  • 2/8

ब्राजील के बाहर होने के बाद नेमार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और वह फूट-फूटकर रोने लगे. नेमार को निराशा में जमीन पर बैठे पर भी पाया गया. सोशल मीडिया पर नेमार की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

  • 3/8

30 साल के नेमार ने इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद रिटायरमेंट लेने के संकेत भी दिए हैं. नेमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं राष्ट्रीय टीम के लिए अपने दरवाजे बंद नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं सौ फीसदी गारंटी भी नहीं दे रहा हूं कि मैं वापसी करूंगा. मेरे लिए और राष्ट्रीय टीम के लिए क्या सही है, मुझे इसके बारे में थोड़ा और सोचने की जरूरत होगी.'

Advertisement
  • 4/8

नेमार के इंटरनेशनल करियर को लेकर अब भले ही सस्पेंस बन गया है. लेकिन घरेलू करियर को लेकर उनकी मानसिकता स्पष्ट है. विश्व कप के बाद जब फ्रांस का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट लीग-1 फिर से शुरू होगा तो वह पीएसजी के लिए एक्शन में लौट आएंगे. पीएसजी के लिए लियोनेल मेसी भी खेलते हैं.

  • 5/8

क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने भी गोल किया लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. नेमार ने एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में यह गोल किया था, जिसके चलते ब्राजील को 1-0 की बढ़त मिली थी. लेकिन क्रोएशिया ने दूसरे हाफ में गोल करके मुकाबले को शूटआउट तक खींच दिया जहां ब्राजील को हार झेलनी पड़ी.

  • 6/8

नेमार ने साल 2010 में ब्राजील की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया था लेकिन अबतक वह वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाए हैं. क्रोएशिया के खिलाफ एक गोल करके वह सबसे ज्यादा गोल (77) करने के मामले में जरूर पेले की बराबरी पर पहुंच गए.

 

Advertisement
  • 7/8

देखा जाए तो ब्राजील की टीम फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रहे हैं. 2018 के वर्ल्ड कप में भी ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई थी. तब उसे बेल्जियम ने 1-2 से हरा दिया था.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement