फीफा वर्ल्ड कप 2022 की कतर में शुरुआत हो चुकी है. रविवार (20 नवंबर) को दोहा के अल बायेद स्टेडियम में इसकी ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. सितारों से सजे उद्घाटन समारोह में साउथ कोरियाई रॉक बैंड बीटीएस के जंगकुक, गायक फहाद अल कुबैसी और अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन शामिल हुए.
उद्घाटन समारोह की शुरुआत- Leta'arafo (एक दूसरे को जानने के लिए) करतब से हुई. मॉर्गन फ्रीमैन ने किस्सागो की भूमिका निभाते हुए कतारी संगीतकार दाना के साथ मिलकर मानव एकता की कहानी सुनाई.
कतर की संस्कृति भी को दिखाया गया. इसी कड़ी में कतारी महिलाओं, नाविकों, ऊंटों और ऊंट चालकों ने भी दर्शकों को खुशी से झूमने पर मबूर किया. उधर फ्रीमैन ने किस्सागो की भूमिका निभाते हुए फीफा विश्व कप 2022 में हिस्सा ले रहे सभी देशों का परिचय दिया.
फिर ओपनिंग सेरेमनी में विश्व कप के इतिहास के लोकप्रिय गाने भी बजाए गए. अल बायत स्टेडियम में मौजूद दर्शक उन खूबसूरत गीतों को सुनकर पुरानी यादों में खो गए. 2010 के वर्ल्ड कप के सॉन्ग वाका-वाका ने तो काफी सुर्खियां बटोरीं. हालांकि शकीरा इस सेरेमनी में मौजूद नहीं थीं.
साथ ही पिछले आयोजनों के शुभंकरों ने भी इस मंच पर आकर टूर्नामेंट से जुड़ी यादों को ताजा किया. इस प्रस्तुति के समापन के बाद विश्व कप 2022 के शुभंकर ‘लाइब’ को मंच पर पेश किया गया.
फिर बीटीएस बैंड के जंग कुक ने अपने गाने 'ड्रीमर्स' से मंच पर आग लगा दी और वह सफेद कपड़े पहने डांसर्स से घिरे हुए थे. ड्रीमर्स गाने की शुरुआती बोल थे- देखो हम कौन हैं, हम सपने देखने वाले हैं, हम इसे पूरा करेंगे 'क्योंकि हम इसे मानते हैं.
कलाकारों के परफॉर्मेंस के बाद शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने भाषण दिया. उन्होंने अंग्रेजी में सभी स्वागत करने के अलवा टीमों एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उनके भाषण के बाद जोरदार तालियां बजीं. इसके साथ ही फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो गया.
सभी फोटो क्रेडिट: (FIFA WC Instagram/Twitter)