फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में किया जा रहा है. लगभग एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेने जा रही हैं. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो साल 1990 से लेकर हर वर्ल्ड कप के लिए फीफा एंथम जारी करती आई है. इनमें से प्रत्येक एंथम ने प्रशंसकों पर अपनी छाप छोड़ी है. आइए फीफा के 10 एंथम पर एक नजर डालते हैं, जिनका फुटबॉल प्रेमियों के दिल में खास स्थान है.
टू बी नंबर वन (1990): इटली ने 1990 के फीफा विश्व कप की मेजबानी की थी. उस वर्ल्ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग 'टू बी नंबर वन' था. खास बात यह रही कि यह फीफा विश्व कप के इतिहास का पहला ऑफिशियल सॉन्ग था.गाने को जियोर्जियो मोरोडर ने आवाज दी थी. यह 'स्लो रॉक नंबर' अंग्रेजी और इतालवी भाषाओं में रिलीज किया गया था.
ग्लोरीलैंड (1994): संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1994 के फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की थी. इस वर्ल्ड कप का आधिकारिक गीत 'ग्लोरीलैंड' था, जिसे डेरिल हॉल और साउंड्स ऑफ ब्लैकनेस द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस गाने में 90 के दशक के क्लासिक अमेरिकी स्लो पॉप गीत के सभी तत्व मौजूद थे.
द कप ऑफ लाइफ (1998): रिकी मार्टिन का 'द कप ऑफ लाइफ' (ला कोपा डे ला विदा) फ्रांस में हुए फीफा विश्व कप 1998 का ऑफिशियल सॉन्ग था. उस समय रिलीज होने के साथ ही यह सॉन्ग एक सेंसेशन बन गया और अभी भी फीफा के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक माना जाता है.
बूम (2002): जापान और साउथ कोरिया ने संयुक्त रूप से फीफा विश्व कप 2002 की मेजबानी की थी, जिसका आधिकारिक गीत 'बूम' था. इस आइटम सॉन्ग को अमेरिकी गायक अनास्तासिया ने गाया था. अनास्तासिया ने ही इस गीत के बोल ग्लेन बैलार्ड के साथ मिलकर लिखे थे.
द टाइम ऑफ अवर लाइव्स (2006): साल 2006 के फीफा वर्ल्ड कप का आधिकारिक गीत 'द टाइम ऑफ अवर लाइव्स' था. इसे अमेरिकी गायक टोनी ब्रेक्सटन और बहुराष्ट्रीय ओपेरा बैंड-II डिवो द्वारा प्रदर्शित किया गया. इस गीत में पॉप और ओपेरा का एक मिश्रण था जिसने फैन्स को रोमांचित करके रख दिया. 2006 विश्व कप की मेजबानी जर्मनी ने की थी.
वाका वाका (2010): फीफा वर्ल्ड कप के सबसे बेस्ट गीतों में 'वाका वाका' का शुभार होता है. कोलंबियाई सिंगर शकीरा ने इस गाने को आवाज दी थी और यह सॉन्ग अब भी फुटबॉल फैन्स की जुबान पर है. साल 2010 का फीफा विश्व कप साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था.
वी आर वन (2014): पिटबुल का गीत 'वी आर वन' (ओले ओले) ब्राजील में हुए 2014 विश्व कप का थीम सॉन्ग था. इस गीत में जेनिफर लोपेज और क्लाउडिया लेइट ने भी परफॉर्म किया था. इस गीत में ब्राजील के लोक संगीत की झलक दिखाई पड़ती है.
लाइव इट अप (2018): निकी जैम द्वारा प्रस्तुत 'लाइव इट अप' रूस में आयोजित 2018 फीफा विश्व कप का ऑफिशियल सॉन्ग था. इस हाई-टेम्पो गाने में हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ और अल्बानियाई गायक एरा इस्ट्रेफी भी शामिल थे.
हय्या हय्या (2022): कतर में हो रहे 2022 के फीफा विश्व कप का ऑफिशियल ट्रैक 'हय्या हय्या' है. त्रिनिदाद कार्डोना, डेविडो और आयशा द्वारा प्रस्तुत इस गीत में पारंपरिक अरबी संगीत का मिश्रण है.
फीफा वर्ल्ड कप के एक दूसरे गीत 'लाइट द स्काई अप' में भारतीय अभिनेत्री नोरा फतेही ने परफॉर्म किया है. 'लाइट द स्काई' गाने का निर्माण रेडऑन ने किया है
Wavin' फ्लैग (2010): साल 2010 के फीफा विश्व कप के लिए आधिकारिक गीत वाका वाका था. लेकिन के-नान द्वारा गाए गए सॉन्ग wavin' फ्लैग को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.