FIFA World Cup 2022 Managers: कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शानदार रोमांच जारी है. लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को सऊदी अरब के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. जबकि जापान ने भी जर्मनी को करारी शिकस्त दी है.
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच और टीमों का शानदार प्रदर्शन उनके मैनेजर की मेहनत के बगैर संभव नहीं होता है. यही वजह भी होती है कि टीमें अपने मैनेजर पर करोड़ों रुपये खर्च करती हैं. आइए जानते हैं कि इस फीफा वर्ल्ड कप में कौन सबसे ज्यादा सैलरी (एक साल के हिसाब से) पाने वाले मैनेजर हैं.
हेन्सी फ्लिक (Hansi Flick) जर्मनी टीम के मैनेजर हैं और अपनी टीम को खिताब जिताने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. जर्मनी के ही निवासी हेन्सी को बतौर मैनेजर सबसे ज्यादा 5.5 मिलियन पाउंड (करीब 54 करोड़ रुपये) मिलते हैं. हालांकि उनकी टीम को पहले ही मैच में जापान के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है.
इस वर्ल्ड कप में गैरेथ साउथगेट दूसरे सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाले अमीर मैनेजर हैं. वह इंग्लैंड टीम को संभाल रहे हैं. अमेरिका में जन्मे 52 साल के गैरेथ को बतौर मैनेजर इंग्लैंड से 4.9 मिलियन पाउंड (करीब 48 करोड़ रुपये) सैलरी मिलती है. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे मैनेजर हैं.
डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस के मैनेजर डिडिएर डेसचैम्प्स (Didier Deschamps) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. डिडिएर को बतौर फीस 3.2 मिलियन पाउंड (करीब 32 करोड़ रुपये) मिलते हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
टिटे (Tite) नाम से मशहूर अडेनोर लियोनार्डो बाची इस फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने बतौर मैनेजर सालाना 3 मिलियन पाउंड (करीब 30 करोड़ रुपये) मिलते हैं. ब्राजील ने 2019 में कोपा अमेरिका खिताब भी जीता था.
नीदरलैंड्स टीम के मैनेजर लुइस वैन गाल (Louis van Gaal) भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं. वह पांचवें नंबर पर काबिज हैं. लोउइस को बतौर मैनेजर सालाना 2.5 मिलियन पाउंड (करीब 25 करोड़ रुपये) मिलते हैं.
Photos: Getty.