Advertisement

फुटबॉल

Lionel Messi FIFA World Cup: लियोनेल मेसी की टीम ने जिस होटल में देखा वर्ल्ड कप का सपना, अब उस रूम में कोई और नहीं रहेगा, जानिए क्यों

aajtak.in
  • दोहा,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • 1/8

Lionel Messi FIFA World Cup: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने आखिरकार अपना वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बनाया है. यह वर्ल्ड कप कतर की मेजबानी में खेला गया था.

  • 2/8

मेसी की टीम अर्जेंटीना जब वर्ल्ड कप को जीतने का सपना लिए कतर पहुंची थी, तो वह किसी होटल में नहीं... बल्कि कतर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रुकी थी. इसी हॉस्टल के कमरे में मेसी की टीम ने वर्ल्ड कप जीतने का सपना देखा और उसे पूरा भी किया.

  • 3/8

मगर अब कतर यूनिवर्सिटी ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने उस रूम को ही म्यूजियम बनाने का ऐलान कर दिया है, जहां मेसी की टीम ठहरी थी. यानी साफ है कि अब मेसी की टीम के बाद अब उस रूम में कोई और नहीं रह पाएगा.

Advertisement
  • 4/8

यह म्यूजियम सिर्फ विजिटर्स के लिए ही खोला जाएगा. इसमें कोई रुक नहीं सकेगा. कतर यूनिवर्सिटी ने यह फैसला मेसी और उनकी अर्जेंटीनाई टीम की ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के लिए किया है. साथ ही बाकी युवा भी इससे सीख ले सकेंगे और इस जीत को फील कर सकेंगे.

  • 5/8

कतर यूनिवर्सिटी के पीआर डायरेक्टर हितमी अल हितमी ने कहा कि मेसी की टीम जिस एरिया में ठहरी थी, उस पूरी जगह को म्यूजियम बनाया जाएगा. खिलाड़ी जिस तरह से रहे और जैसी अभी वो जगह है, वह वैसी ही रहेगी. उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

  • 6/8

बता दें कि खाड़ी देश में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप हुआ था. इस फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में खेला गया था. इस खिताबी मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर मेसी की अर्जेंटीना टीम चैम्पियन बनी थी.

Advertisement
  • 7/8

लियोनेल मेसी ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 7 गोल दागे थे. जबकि फाइनल में उन्होंने दो गोल किए थे. अर्जेंटीना ने यह तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही थी.

  • 8/8

Photo: Instagram of Lionel Messi, FIFA and Qatar News Agency.

Advertisement
Advertisement