अमेरिका की स्टार गोल्फर पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. वह लगातार वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और ट्रेंड में आ गईं.
दरअसल, कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन खेला जा रहा है. इसी बीच Paige Spiranac ने मजेदार अंदाज में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नकल उतारी और इसका वीडियो भी शेयर किया.
पेज स्पिरनाक एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि वह मजेदार अंदाज में अकेली फुटबॉल खेलती दिख रही हैं. इसके साथ खुद ही एक गोल करती हैं और रोनाल्डो के अंदाज में जश्न मनाती हैं.
पेज स्पिरनाक ने जिस तरह से रोनाल्डो के सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टेप 'सिउ' को कॉपी किया, वह काफी मजेदार रहा. पेज अकेली नहीं हैं, जिन्होंने ऐसा किया है. इससे पहले क्रिकेटर्स समेत कई खेल जगत के स्टार भी रोनाल्डो की कॉपी कर चुके हैं.
वीडियो में खुद स्पिरनाक भी कहती दिख रही हैं कि वर्ल्ड कप चल रहा है और वह रोनाल्डो के सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टेप 'सिउ' को कॉपी करने की कोशिश करेंगी. इसके बाद वह अलग-अलग अंदाज में कॉपी करती हैं.
PAIGE SPIRANAC ने काफी दिनों तक कॉलेज और स्टेट लेवल पर गोल्फ खेला था. 2015 में वह प्रोफेशनल गोल्फर बनी थीं, लेकिन 2016 में प्रोफेशनल गेम से हट गई थीं. वह प्रोफेशनल गोल्फ इंस्ट्रक्टर भी हैं.
इंस्टाग्राम पर पेज स्पिरनाक के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि ट्विटर भी 7 लाख से ज्यादा हैं. हाल ही में जब Halloween मनाया गया, तब Paige ने स्पेशल लुक में एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस पर कुछ फैंस ने भद्दे कमेंट्स किए थे, जिसका अब Paige ने खुद ही जवाब दिया है.
Photo: Instagram/_paige.renee