Advertisement

Argentina Players: बेडरूम से फोटो, बीयर की पार्टी...घर लौटने के बाद क्या कर रहे हैं अर्जेंटीना के प्लेयर्स?

वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम अपने घर लौट गई है, खिलाड़ी यहां जमकर जश्न मना रहे हैं. लियोनेल मेसी समेत कई अन्य प्लेयर्स ने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी, परिवार के साथ तस्वीरें साझा की हैं.

अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जश्न अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जश्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम अपने घर लौट आई है. मंगलवार को एक स्पेशल फ्लाइट से सभी खिलाड़ी ब्यूनस आयर्स पहुंचे, जहां लाखों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में खिलाड़ियों ने ब्यूनस आयर्स में मौजूद भीड़ का अभिवादन किया, पहले बस और बाद में हेलिकॉप्टर से परेड भी निकाली. 

अब हर खिलाड़ी अपने घर पहुंच रहा है और परिवार से मिल रहा है. इस बीच कई खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए, परिवार से मिलते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. कप्तान लियोनेल मेसी ने भी अपने बेडरूम से तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ लेटे हुए हैं. 

Advertisement

लियोनेल मेसी के अलावा टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इन तस्वीरों को साझा किया है. Emi Martinez, Nicolás Otamendi Julián Alvarez समेत अन्य प्लेयर्स ने जश्न मनाते हुए तस्वीरें साझा की.  

आपको बता दें कि फ्रांस को फाइनल में हराने के बाद सभी खिलाड़ी मंगलवार को ही अपने वतन लौटे. अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को 4-2 (पेनल्टी शूटआउट) में मात दी थी, तय वक्त में मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा था. 

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद हुई अवॉर्ड सेरेमनी में किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड मिला, जानिए...
•    गोल्डन बॉल अवॉर्ड- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
•    गोल्डन बूट अवॉर्ड- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)
•    गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड- इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना)
•    बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड- एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना)
•    फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- इंग्लैंड

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किसने दागे कितने गोल
•    किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल, 2 असिस्ट
•    लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल, 3 असिस्ट
•    ओलिवियर जिरूड (फ्रांस)- 4 गोल
•    जूलियन एल्वारेज़ (अर्जेंटीना)- 4 गोल
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement